देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ

देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ
देख शिंगार तेरा श्याम दीवाना हुआ
ये तेरी सांवरी सूरत ने कैसा कर दिया जादू
पाके दीदार तेरा मैं दीवाना हुआ
देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ

मुझको लुभाए तेरी हर इक अदा,
जब जब मैं देखू दिल हो तुझपे फ़िदा
ना मुझको होश है ना ही रहा मेरे दिल पे काभू
मैं तो हर बार तेरा श्याम दीवाना हुआ
देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ

तीर चलाये तेरी तिर्शी नजर
घ्याल हुआ मेरा दिल और जिगर
नजर आता है तू ही तू
मुझे तो याहा मैं देखू
पाके मैं प्यार तेरा श्याम दीवाना हुआ
मैं तो हर बार तेरा श्याम दीवाना हुआ
देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ

मेरे जैसे कई दीवाने याहा आये है तुझको रिजाने याहा,
काहा से दिल चुराने का ये गुण सीखा बता दे तू
सोनू संसार तेरा श्याम दीवाना हुआ
मैं तो हर बार तेरा श्याम दीवाना हुआ
देख दरबार तेरा मैं दीवाना हुआ
श्रेणी
download bhajan lyrics (696 downloads)