आ भी जाओ श्याम सांवरियां

आ भी जाओ श्याम सांवरियां
सुन को तेरी ये बंसुरिया राधा तुझे पुकारे ,
आ भी जाओ श्याम सांवरियां

सुन तेरे बिन मेरे मोहन कट ती ना राते गुजरे न दिन
संवारे तुम बिन दिल न लागे राधा तुझे पुकारे ,
आ भी जाओ श्याम सांवरियां

तेरा इन्तजार मैं बेकरार
नैया हु मैं तुम पतवार,
संवारे तुम बिन दिल न लागे राधा तुझे पुकारे ,
आ भी जाओ श्याम सांवरियां

जब से गई तुम मथुरा लगता न तुम बिन ये जियरा,
संवारे तुम बिन दिल न लागे राधा तुझे पुकारे ,
आ भी जाओ श्याम सांवरियां
श्रेणी
download bhajan lyrics (660 downloads)