बात ये बिलकुल सही है जानता जहान है
हारो का हर दम सहारा खाटू वाला श्याम है,
श्याम का साया जिस ने पाया उस का बेडा पार है,
श्याम मेहर से पल भर में ही हो जाता उधार है
कलयुग में आधार प्यारे संवारे का नाम है,
हारो का हर दम सहारा खाटू वाला श्याम है
खाटू वाला जग का उजायाला भगतो का प्रतिपाल है
इस की शरण में आता है जो फिर नालायक भी निहाल है
है बड़ा तंगी जमाना दर पे ही आराम है
हारो का हर दम सहारा खाटू वाला श्याम है
माँ के वचन की लाज सदा ही रखता मेरा संवारा
हारो ल्चारो के हर दम संग चलता मेरा संवारा
निर्मल बोले श्याम बाबा हम सब का अभिमान है,
हारो का हर दम सहारा खाटू वाला श्याम है