आया दर पे तुम्हारे हनुमान जी

आया दर पे तुम्हारे हनुमान जी
इस धरती पे हु परेशान जी,
अब कुछ न सूजे मेरे बाला जी
आके सब का करो कल्याण जी

श्री राम जी के प्यारे अंजनी दुलारे
सभी के सहारे हनुमान जी
संकट मोचन नाम तिहारो तुम ही मेरे भगवान् जी
तुम्ही रक्श्क वीर बलवान जी
इस धरती पे हु परेशान जी,
अब कुछ न सूजे मेरे बाला जी
आके सब का करो कल्याण जी

विनती सुनो मेरे भगतो के प्यारे आया शरण मैं तुम्हारे
दूर करो दुःख को बाला जी मेरे दुनिया में कोई न हमारे,
जैसे राम जी को तुम ने उभारे वैसे हम पे हो जाओ मेहरवान जी
अब कुछ न सूजे मेरे बाला जी
आके सब का करो कल्याण जी

download bhajan lyrics (922 downloads)