करदो कृपा माँ झंडियावाली

करदो कृपा माँ झंडेयावाली
मैं आया तेरे द्वार पे
झोलियाँ भर दो संकट हरदो
अपने चरणों का प्यार दे
करदो कृपा माँ झंडेयावाली

झंडेवाली मैया तेरी शान निराली है
तू ही मेरी आंबे तू ही माँ मेहरोवाली है
झूल रहे है तेरे दर पे झंडे
मेरी बिगड़ी आज सवार दे
करदो कृपा माँ झंडेयावाली

भवनों पे लगी है कतारे मेहरो वालिये,
देखे नही कही ये नजारे शेरोवालिये
गूंज रहे है मंदिरों में जयकारे मेरे सारे कष्ट निवार दे
करदो कृपा माँ झंडेयावाली

आये नवराते तेरे मैया झंडेवालिये मेहरा दे खोलदे खजाने मेहरा वालिये
मानक तेरे दर ते आया उसे खुशियाँ वेशुमार दे
करदो कृपा माँ झंडेयावाली
download bhajan lyrics (662 downloads)