जंगल में मंगल करइयो शेरावाली

जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो लाटो वाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे बेटा मांगे,
राम लखन की जोड़ी तुम देना शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे बहूअल मांगे,
सीता जैसी बहूअल दे दइओ शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो पहाड़ोवाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे बेटी मांगे,
मीरा जैसी बेटी तुम दइओ शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो पहाड़ोवाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे पोते मांगे,
लव कुश की जोड़ी तुम दइओ शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो पहाड़ोवाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे पोती मांगे,
कर्मा जैसी पोती दे दइओ शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो पहाड़ोवाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥

जो कोई तुमसे भक्ति मांगे,
अपने नाम की भक्ति तुम दइओ शेरावाली,
जंगल में मंगल करइयो शेरावाली,
करइयो शेरावाली, करियो पहाड़ोवाली,
भक्तों की बिगड़ी बनइयो शेरावाली॥
download bhajan lyrics (448 downloads)