मैया का चोला है रंगला

लाली मेरी मात की जित देखु तीत लाल,
लाली देखन मै गया मै भी हो गया लाल।

मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला.....
मैया का चोला है रंगला......


सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ सुआ चोला अंग बिराजे,
लगी किनारी लाल चोला है रंगला रंगला रंगला.....
मैया का चोला है रंगला....


सिर सोने का छत्र बिराजे,
सिर सोने का छत्र बिराजे,
हीरे अपरम्पार चोला है रंगला रंगला रंगला.....
मैया का चोला है रंगला.....


अश्विन चैत महीना आवे,
अश्विन चैत महीना आवे,
चले पवन की चाल चोला है रंगला रंगला रंगला....
मैया का चोला है रंगला....


पान सुपारी ध्वजा नारियल,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ की भेंट चढ़ा चोला है रंगला रंगला रंगला....
मैया का चोला है रंगला....


शेरोवाली माता मेरी,
हो शेरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
सबको करे निहाल चोला है रंगला रंगला रंगला.....
मैया का चोला है रंगला....


मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल...
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला......
download bhajan lyrics (1034 downloads)