श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना 
ओ मेरे श्याम मुझे बुल न जाना नही जाना 
श्याम तुझे भजनों से मुझे है रिजाना 
ओ मेरे श्याम मुझे बुल न जाना नही जाना 
मेरे सांवरिया ओ गिरधारी द्वार पे तेरे आया 
जिस ने तुझसे जो माँगा है सब कुछ तुझसे पाया 
मैं भी खाली झोली लेके आया तेरे द्वारे 
ओ मेरे श्याम मुरली वाले 
श्याम तेरे सुंदर नैनो में सूरज चाँद का डेरा
खाटू की पावन नदी में श्याम तेरा है बसेरा 
श्याम तेरे हारे भगतो के तुम्ही हो सहारे 
ओ मेरे श्याम मुरली वाले 
रंग बदलती दुनिया देखी देखा जग व्यवहार दिल टुटा तो मन को भाया 
श्याम तेरा दरबार 
योगी की भतकी नैया के तुम ही हो किनारे 
ओ मेरे श्याम मुरली वाले