तुम्हरे बिन हमरा कोई नही

ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी तुम्हरे बिन हमरा कोई नही,
हमरी उल्जन सुल्जाओ मैया तुम्हरे बिन हमरा कोई नही,

हम गरीबो का तू है सहारा सचा साथी समज कर पुकारा,
जग से जो हारा तूने ही तारा,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नही,

तेरे जैसा कोई भी न मैया रखती भगतो पे ममता की छाईया
हमरा ये जीवन तुझपर है अर्पण
तुम्हरे बिन हमरा कोई नही,

श्याम कहता है सुन ले ओ मैया
तेरे हाथो में है अब ये नैया
भव से करदो पार मनाऊ गा उपकार
तुम्हरे बिन हमरा कोई नही,
download bhajan lyrics (625 downloads)