लाखों तर गए लाखों ने तर जाना

लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके ll
मन मंदिर में, तुझको बिठाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके ll
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll

भक्ति की दात, मुझे मिलती रहे*,
"माला तेरे नाम वाली, फिरती रहे" l
चरणों में मुझको, लगा के रखना*,
"ममता की गोद में, बिठा के रखना" ll
तेरे आसरे है ll, जीवन बिताना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll

जिसके भी सर पे है, तेरा हाथ माँ*,
"सुख चैन उसके है, साथ साथ माँ" l
पापिओं के पाप, कर दो माफ़ माँ*,
"जिंदगी का चोला, हो जाए साफ़ माँ" ll
गुनाहगारों ने ll, गुनाह बख्शाना ll,  
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
तेरा नाम जपके, तेरा नाम जपके llll

धूल है नसीबों वाली, तेरे द्वार की*,
"गर्दिशों की धुल को है, जो उतारती" l
करेगा जो जाप तेरा, सच्चे मन से*,
"दुःख उड़ जाएंगे, कपूर बनके" ll
फ़ानी खुशियों का ll, वरदान पाना ll,
मईया जी तेरा*, नाम जपके,,,
लाखों तर गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके, xll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (602 downloads)