शनि देव मेरी नैया उस पार लगा देना

शनि देव मेरी नैया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
शनि देव मेरी नैया उस पार लगा देना

हम दीन दुखी निगुण नित नाम जपे प्रतिपल,
कट जाए गी सब बाधा मेरी आज नही तो कल
जो भाग लगाया है फूलो से सजा देना
शनि देव मेरी नैया उस पार लगा देना

शनि वार को आयेगे तिल तेल चड़ाएगे
तेरी भगती को शनि देव हम अलख जगायेगे,
अब द्वार खड़े तेरे मुझे राह दिखा देना
शनि देव मेरी नैया उस पार लगा देना

download bhajan lyrics (829 downloads)