हरते हैं जो संकट सबके
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
जगाते हैं आस जो जीवन में
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
दर पे आपके जो दुःखी जाते हैं,
वो हँसी मुख पर लेकर आते हैं
दुःख दर्द जो सबके हरते हैं
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
हरते हैं जो संकट सबके
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
दया से आपकी भगवान
बनती है बिगड़ी हुई किस्मत
गाता है गुण जगत सारा जिनके
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
हरते हैं जो संकट सबके
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं
जगाते हैं आस जो जीवन में
वो शनिदेव शिगनापुर वाले हैं