शनि देव है सब का सहारा वो जीवन का सार है,
शनि देव है जग के खिवाईया सब के पालनहार है 
शनि देव है दुःख निवारक वो ही परमा नन्द है,
सारे संकट और कष्टों के याहा पे रस्ते बंद है 
शनि देव है सब का सहारा वो जीवन का सार है,
सूर्य पुत्र में सुख वसा है जपले सुबहो शाम रे 
जब कभी तू हार जाए आये शनि तेरे धाम रे 
शनि देव है सब का सहारा वो जीवन का सार है,