अपनी शरण में लेलो मुझे राम

अपनी शरण में लेलो मुझे राम,
चरणों में जगा देदो मेरे राम,
तेरी दया जो मुझे मिल जाए
सारे बिगड़े काम बन जाए सेवक अपना बना लो मुझे राम
अपनी शरण में लेलो मुझे राम,

विष्णु के तुम अवतारी जग के हो पालनहारी ,
तुम ही बाधा के हारी तुम ही हो मंगल कारी,
दीन हीन के तुम को दाता तुम ही जग के कल्याण कारी बलहारी
बोलो जय जय श्री राम

मेरे अवगुण हर लो मुझे पाप मुक्त कर दो ,
मन वेचैन बड़ा मेरे काज पूर्ण कर दो
अपनी किरपा से है जग दाता तुम घर के भंडारे सब भरदो

तुमने जब किरपा की बाधाये सब हर ली
भव सागर में नैया तब तुमने पर कर दी
अपने भगत जनो की भगवानसारी पीडाए तूने हर ली
अपनी शरण में लेलो मुझे राम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (711 downloads)