मुझे इतनी शक्ति देदो राम

मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू,
बस हर बुराई को छोडू मगर तेरा नाम जपं नही छोडू,

निष् दिन तेरा नाम जपं मेरी आदत ही बन जाए,
काम करोध और मोह लोब से जी मेरा गबराए,
मुख चुडली निंदा से मोडू मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू,

मन में आप विराजो सदा रहे नैनो में छवि तुम्हारी
तेरी लग्न में ही बीते अब मेरी उमरिया सारी,
मैं तो झूठ से नाता तोडू  मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू,

दिल चाहे उमर रहू मैं तेरा ही सोदाई
शल कपट मेरे निकट न आवे होठो पे रहे सचाई
तेरी भगती से रिश्ता जोडू  मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (638 downloads)