भगवा धारी आ रहे है अयोध्या नगरी को
अपनी जन्म भूमि पर डेरा अपना लगाने को,
साथ में लक्ष्मण सीता मिया और है बजरंग बलि
बड़े साल बाद आ रहे है जय कारा लगाओ जी
राम राम जी राम राम जी जय श्री राम
ये है भारत देश हमारा राम राज कहलाता है
यो भक्त श्री राम जी को भगवा रंग ही भाता है
पिता है उनके राजा दशरथ माता है श्री जानकी
साथ हमेशा रेहने वाले भाई है इनके लक्ष्मण जी
राम राम जी राम राम जी जय श्री राम