राम नाम तू ले रे बन्दे

राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
जीवन सफल बनेगा तेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,

मॉस मदिरा पी का ढोले राम नाम तू कही न बोले
इक दिन अटके सास बीच में बंदे मरेगा होले होले
बोरी बिस्तर बाँध ले  बेटा मरघट में तू ला ले डेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,

गलत काम न कर बंदे यु बहुत बुरी बदनामी है
इस पल में इस चक्र में घर की हो जा नीलामी है
प्यार के मोह माया में फस के ज्यादा घने मजे तू लेगा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,

विकास चोधरी या पिया को राम का गुण तू गाना है
जो भी आता इस धरती पर वापिस उसको जाना है
इक दिन उतम छोकर चारो और तेरे बन जाएगा घेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (588 downloads)