हुई किरपा बहुत मुझपर

हुई किरपा बहुत मुझपर माँ के दर माँ के दर,
माँ के दर चलो माँ के दर
मेरी झोली गई है भर माँ के दर माँ के दर

पास क्या था मेरे जब मैं माँ के द्वारे आया
इनकी ही दुआ से ये सब कुछ है पाया,
न रही कोई भी अब कसर माँ के दर माँ के दर
हुई किरपा बहुत मुझपर माँ के दर माँ के दर,

औकात से भी ज्यदा माँ ने दिया है
एहसान मैया ने क्या क्या किया है,
कदमो में जूक माँ के सिर,माँ के दर माँ के दर
हुई किरपा बहुत मुझपर माँ के दर माँ के दर,

एहसान इतना सा और मैया करना
अखिओ से दूर कभी मुझको न करना
आते जाते गुजरे ये उमर
माँ के दर माँ के दर
हुई किरपा बहुत मुझपर माँ के दर माँ के दर,

download bhajan lyrics (580 downloads)