मैया रानी शेर पे सवार

मैया रानी शेर पे सवार ओ मैया का जवाब नहीं,

कानो में कुण्डल नाक नथीनियाँ,
चुनरी में झड़े है सितार,मैया का जवाब नहीं,
मैया रानी शेर पे सवार ओ मैया का जवाब नहीं,

पाँव पैजनियां कमर पर धनियां,
महिमा अप्रम पार,मैया का जवाब नहीं,
मैया रानी शेर पे सवार ओ मैया का जवाब नहीं,

माँ के द्वारे जो भी आये,जो भी आये शीश झुकाये,
सेवा में होगा बेडा पार.मैया का जवाब नहीं,
मैया रानी शेर पे सवार ओ मैया का जवाब नहीं,
download bhajan lyrics (781 downloads)