माई देने वाली है हम लेने वाले हैं

( दुनियाँ से क्या लेना हमको,
जब मईया देने वाली है ll
भर देगी भण्डार भवानी,
जिस की भी झोली ख़ाली है ll )
जयकारा,,, शेरोंवाली मईया का,
बोल सच्चे दरबार की जय,,,

माई देने वाली है, हम लेने वाले हैं ll
*अरे, आज ख़ाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो,,, जय हो, lll हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना,,,
( जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना )
माई देने वाली है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रोज़ रोज़ मांगने का, झँझट ही छोड़ दो* l
जिसे जितना चाहिए, वो माँ से जा के बोल दो* ll
^आज अच्छा मौका है, तुमको किसने रोका है l
*अरे सबसे पहले अर्ज़ी लगाना,
जिसे चाहिए तो,,, जय हो, lll हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना,,,
( जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना )
माई देने वाली है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हाथ मे ना आए तो, झोलीयाँ पसार ले* l
खूब ले के जाना आज, मईया के दरबार से* ll
^बात बन जाएगी, झोली भर जाएगी l
*ज़ोरदार तालियाँ वजाना,
जिसे चाहिए तो,,, जय हो, lll हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना,,,
( जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना )
माई देने वाली है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लाखों भक्त लेने वाले, मईया यह एक है* l
पल में बदल देती, किस्मत के लेख है* ll
^काम बन जाए तो, झोली भर जाए तो l
*झूम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो,,, जय हो, lll हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना,,,
( जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना )
माई देने वाली है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मईया बस भूखी, है भावना की* l
श्रद्धा से जिसने भी, पूजा की है माँ की* l
^आया जो सवाली है, लौटा नहीं ख़ाली है l
*बस मईया के गुण गाना,
जिसे चाहिए तो,,, जय हो, lll हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना,,,
( जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना )
माई देने वाली है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (487 downloads)