भोले दी कांवड़

भोले दी कांवड़ चली , बोल बम बोल
भक्तों का रेला चला , बोल बम बोल
तू बोल बम – तू बोल बम
तू बोल बम बोल बम बोल बम बम

नर्मदा का जल भर करके , धारा जी से चलते जाए
हम कांवड़ – हम कांवड़ , हम कांवड़ लेकर जाए रे
भोले दी कांवड़ चली , बोल बम बोल

सावन में उज्जैन नगरीया , भोले जी का मेला लागे
महाकाल पे – महाकाल पे , महाकाल पे जल ये चढ़ाए रे
भोले दी कांवड़ चली , बोल बम बोल

भोलेनाथ जी सुंदर सजके , पालकी में आए है
सब नाचे – सब गाये , महाकाल की मस्ती में नाचे रे
भोले दी कांवड़ चली , बोल बम बोल

गिरधर दादा सच्चे मन से , भोले जी को ध्याते है
दीपक और विवेक पंडित जी , दिल से पूजा कराते है
करे स्वागत – करे स्वागत, करे स्वागत लक्ष्य कावड़ का रे
भोले दी कांवड़ चली , बोल बम बोल

गायक एवं लेखक
लक्ष्य गुप्ता देवास (म. प्र.)
7587677670

श्रेणी
download bhajan lyrics (19 downloads)