ये ज़मीं गा रही है आसमां गा रहा है

ये ज़मीं गा रही है आसमां गा रहा है
माँ की महिमा को सारा जहाँ गा रहा है ,

वॄहमा-विष्णु भी तेरे माँ इशारे पे चलता
चांद-सूरज भी तेरे माँ इशारे पे ढलता ,
माँ बहारें तू लाये सारा गुलशन खिलाये
तेरी महिमा को सारा जहाँ गा रहा है ,

आज हम सब भी तेरी महिमा गा रहे हैं
मैया दर तेरे आकर तुझको मना रहे हैं
सबकी झोली है भरती इच्छा पूरी है करती
तेरी महिमा को सारा जहाँ गा रहा है ,

ये ज़मीं गा रही है आसमां गा रहा है
माँ की महिमा को सारा जहाँ गा रहा है
download bhajan lyrics (581 downloads)