सुन्दर सजा है दरबार तेरा

नैनो में तेरा नैन वसा है सूरत कितनी प्यारी है,
सुन्दर सजा है दरबार तेरा माँ करती सिंह सवारी है,
नैनो में तेरा नैन वसा है सूरत कितनी प्यारी है,

बैठी हो तुम उचे भवन में शोभा तेरी न्यारी है,
आता है सब दूर दूर से तू भगतो की प्यारी है ,
जगमग ज्योति झले घर तेरे सारा जग उज्यारी है,
सुन्दर सजा है दरबार तेरा माँ करती सिंह सवारी है,

जिसे है जीवन हम सब का हम तो तेरे सहारे है,
सब की विपदा हरती हो जो दिल से तुझे पुकारे,
चरण पखारू मैया तू परवर्ट की राज दुलारी है,
सुन्दर सजा है दरबार तेरा माँ करती सिंह सवारी है,

तीनो लोक चौदाह भुवन में महिमा तेरी निराली है,
त्रिभुन असुरन की मियां सर्व शक्ति शाली है,
नाम रटे जो तेरा मैया किस्मत उसकी सवारी है,
सुन्दर सजा है दरबार तेरा माँ करती सिंह सवारी है,
download bhajan lyrics (797 downloads)