हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ

हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,
गणपति आओ घजानन आओ
हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,

गणपति तुम हो बड़े ही दयालु,
किरपा कर दो हे किरपालु,
हर सास बुलाये है हे गणपति आ जाओ
हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,

पाप की गठरी सिर पे है बारी
हम को है बस आस तुम्हारी
मेरा मन गबराए है हे गणपति आ जाओ
हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,

जग से हमने तोडा नाता
गणपति तुम से जोड़ा नाता
तुझे नैना निहारे है हे गणपति आ जाओ
हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,

माथे पर सिन्धुर है प्यारो
पिताम्भर है तन पर भारो,
सब आस लगाये है हे गणपति आ जाओ
हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (664 downloads)