मन में एक आस है बाबा तू पास है

मन में एक आस है बाबा तू पास है
करले मंजूर अर्जी तुझपे विस्वाश है

हारी हु न हारुगी जब तक तेरा सहारा है ,
ना रुकी हु न रुकुगी मैंने तेरा नाम पुकारा है
मन तेरा वास है जपती हर सांस है
करले मंजूर अर्जी तुझपे विस्वाश है

हर दुःख गम से लड़ने की शक्ति तुमसे मिलती है,
मेरे इस बेचैन मन को भगती तुमसे मिलती है,
नैया मजधार है करता तू पार है,
करले मंजूर अर्जी तुझपे विस्वाश है

राजू की आंख का तू उस दिन मोती बन जाए,
हाथ बडाये पूनम तू हाथ पकड़ ले जाये रे हाथ पकड़ ले जाये रे
श्याम सरकार है झुकता संसार है
करले मंजूर अर्जी तुझपे विस्वाश है

download bhajan lyrics (588 downloads)