आये हैं दीवाने खाटू में

आये हैं दीवाने खाटू में बाबा को मनाने खाटू में,
मस्ती का दरिया बेहता है यहाँ सेठ सांवरियां रहता है ॥

बड़ी दूर से चल के आये है तेरे दर्शन के तरसाये है,
संग नाम की ध्वजा है हाथो में और जय श्री श्याम है बातो में,

कोई पैगल पेट पलैया है,
कोई नाचे ता ता ठैयाँ है ,
कोई सेवा करता रस्ते में पता किरपा सस्ते में,

कोई श्याम मिलान की आस लिए कोई बाबा पे विश्वाश लिए,
कोई आवे अर्जी लगाने को कोई आवे शुक्र मनाने को,

जब हार के दर पे आते है एक झलक श्याम की पाते है,
एक आनद सा भर जाता है नीकु मस्ती में गाता है,

आये हैं दीवाने खाटू में बाबा को मनाने खाटू में,
मस्ती का दरिया बेहता है यहाँ सेठ सांवरियां रहता है
download bhajan lyrics (824 downloads)