बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा

हे ऋ जय बाबा जी गाओ मीठी तालियाँ बजाओ
दर्शन होंगे सब को कोई न रेह पावेगा
बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा

तेरी ज्योति जगी दरबार में फूलो की खुशबु से न्यारी
रंग बिरंगी लगी लाईटे लागे से घनी प्यारी,
मैं हु किस्मात की मारी बाबा जीना सिखावेगा
बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा

हो मेहंदीपुर की गली गली में भारी शोर मचा है
जय बाबा की जय बाबा की चारो और बजा है
तेरा सचा धाम लगा है दर्स्शन तने दे जावेगा
बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा

लिख लिख के उतम छोकर ने आशा तेरे प्यार के
के के मैं तारीफ करू तेरे मेहंदीपुर दरबार की
विकास चोधरी बाबा नये नये साज बजावे गा
प्रियंका बेटी के संग में मेरा बाबा गायेगा
बाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा
download bhajan lyrics (671 downloads)