मेरे राम भगत कब आएगा तू

मेरे राम भगत कब आएगा तू, मां अंजनी के लाल कब आएगा तू,
शिव शंभू अवतार कब आएगा तू, उड़ आ जल्दी आ......

रहता मगन है, गाता भजन है,
राम जी की धुन में लागी लगन है।
दुख में किसी को देखे तो कांटे बंधन है,
मेरे राम भगत कब.....

लाल लंगोटा हाथ में घोटा भोग लगाए मोटा रोटा,
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे छम छम है,
मेरे राम भगत कब.....

भक्तों में पहला, बल में है पहला,ज्ञानी बड़ा तू,संत है,
रश्मि गाये, तू सुने सबकी अरज है,
मेरे राम भगत कब आएगा...
download bhajan lyrics (333 downloads)