श्याम जैसा और कहाँ

श्याम जैसा और कहाँ
भक्तो का दीवाना
कैसे करे साँवरिया
बोलो तेरा शुकराना

मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे खाक से उठाके

बाबा तूने प्रेमियो को
अपना सदा माना
कैसे करे साँवरिया
बोलो तेरा शुकराना

इस दिल की यह दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये

तेरे संग जीना यहाँ
तेरे संग मर जाना
कैसे करे साँवरिया
बोलो तेरा शुकराना

श्याम जैसा और कहाँ
भक्तो का दीवाना
कैसे करे साँवरिया
बोलो तेरा शुकराना

- कुंवर दीपक
download bhajan lyrics (917 downloads)