कलयुग में चर्चा हो रखा खाटू के धाम का
तू देख वन्वले बन के लाडला बाबा श्याम का
नीले की सवारी की कलयुग में शान निराली है,
जिन अंखियो ने श्याम को देखा बड़ी ही किस्मत वाली है
सारा जग हो रा दीवाना उस के नाम का
तू देख वन्वले बन के लाडला बाबा श्याम का
दानी में ये महादानी बाबा श्याम हमारा जी
भगतो की झोली भरते है हारे को मिले सहारा जी
सारे जग में डंका बाजे इसके दान का
तू देख वन्वले बन के लाडला बाबा श्याम का
बड़ा ही किस्मत वाला वो जिसके घर बाबा आवेसे
आके बाबा उस प्रेमी के सोये भाग जगावे से
गोरव का दिल होया दीवाना उस घनश्याम का
तू देख वन्वले बन के लाडला बाबा श्याम का