डंका बाजे श्याम का

सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले श्याम का
बोले सब भगत जयकारा प्यारा उसके नाम का

में खाटू नगरी जाऊँ,
बाबा श्याम का दर्शन पाऊँ,
माथे पे तिलक लगाऊँ रेत शुभ खाटू धाम का
सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले श्याम का……..

जिसने पूजे जग सारा,
वो ही श्याम धणी है म्हारा,
जी भरके करू नजारा उस बाबा के ग्राम का
सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले श्याम का,

जो ध्वजा प्रेम से ठाहवे,मंदिर में जाये चढ़ावे,
बाबा मेरा भाग जगावे है वो सबके काम का
सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले श्याम का

जब मिले प्रेम ते नैना,
पा जावे मन भी चैना,
भूलन त्यागी का कहना मालिक जगत तमाम का
सारे जग में डंका बाजे खाटू वाले श्याम का……

download bhajan lyrics (601 downloads)