खाटू श्याम के घराने में

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ......
खाटू श्याम के घराने में मेरा नाम जो आया है
खाटू श्याम ने कृपा करके मुझे अपना बनाया है
खाटू श्याम के घराने में..........

खाटू श्याम के दर पर से उसे सब कुछ मिलता है
जिसने भी सच्चाई से दामन को फैलाया है
खाटू श्याम के घराने में..........

दुःख दर्द के मारों की कुछ कदर ना कीमत थी
मेरे श्याम तेरी कृपा ने अनमोल बनाया है
खाटू श्याम के घराने में..........

मेरा श्याम मिला मुझको जब हार गया था  मैं
खाटू श्याम तेरी यारी ने मुझे गले से लगाया है
खाटू श्याम के घराने में.........
download bhajan lyrics (663 downloads)