मैया की महिमा हम मिल कर सब गाये
मैया की ज्योत हम मिल कर जलाए
मेरी मैया से जग की शान
सब के पुरे करे अरमान
मैया पुरे करे अरमान ...
आंबे माँ की महिमा निराली सारी दुनिया गाये,
ध्वजा नारियल पान सुपारी माँ को भेट चडाये
मेरी मैया है जग की शान
मैया पुरे करे अरमान ...
मेरी मैया बड़ी दयालु दया दृष्टि बरसाए
जग जनी माँ आंबे मैया सब को पार लगाये
मेरी मैया है सब की शान
मैया पुरे करे अरमान ...
अनधन को माँदेती आँखे निर्धन को देती माया,
बांजन को माँ पुत्र है देती कोडीन को देती काया
मेरी मैया है जग की शान
मैया पुरे करे अरमान ...