बाबा जी नैन रसीला

नैन रसीला श्याम का नैनो से जादू करता है,
जो नैन मिला ले श्याम से फिर वो श्याम ही श्याम करता है

बाबा जी नैन रसीला जो अमृत का प्याला जी
म्हारा सांवरिया सरदार माहरे हिब्ड़े रा हार
थारी मारी ओ त्रिपुरारी यारी जी गोपाल
बाबा जी नैन रसीला जो अमृत का प्याला जी .....

बाबा जी मोर मुकट नग पे सर कुंडल सोहे जी
थारो चोवा शिंगार लेवा नजर उतार
में तो थारे चरना का प्रेम पुजारी जी गोपाल
बाबा जी नैन रसीला जो अमृत का प्याला जी .....

बाबा जी जादू गारी हंसी सी चित चोर जी
हुई कलजेया पार बिन सुरता बिसरा
बेगा आकर सुध बुध लीजियो म्हारी जी गोपाल
बाबा जी नैन रसीला जो अमृत का प्याला जी .....

बाबा जी श्याम बहादुर चरण शरण में आयो जी
ये तो सुन लो पुकार लेवो थाम पतवार थारे सु में अर्ज गुजारी मुरारी जी गोपाल
बाबा जी नैन रसीला जो अमृत का प्याला जी .....
download bhajan lyrics (661 downloads)