माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना

माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना
आज दिन मंगलवार का बाबा के मनोहार का
मेरे संग झूमे सजना
माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना

आज ख़ुशी है इतनी मन में फुले नही समाऊ
मैं दीवानी मैं मस्तानी गुण बाबा के गाउ
आज दिन मंगलवार का बाबा के मनोहार का
मेरे संग झूमे सजना
माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना

ध्वजा नारियल लाल लंगोटा बाबा को मंगवाया,
छपन भोग बने है घर में दिन खुशियों का आया,
आज दिन मंगलवार का बाबा के मनोहार का
मेरे संग झूमे सजना
माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना

सेठो का ये सेठ बाला जी है साहूकार तू मेरा
बाबा के कीर्तन में नाचू संग भरतार भी मेरा
आज दिन मंगलवार का बाबा के मनोहार का
मेरे संग झूमे सजना
माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना

राम कसम मेरे बाला जी मेरे सचे साथी
सारा जीवन रहे सोहनीया बन बाबा की दासी
आज दिन मंगलवार का बाबा के मनोहार का
मेरे संग झूमे सजना
माहरो सालासर महाराज म्हारे आयो अंगना
download bhajan lyrics (699 downloads)