यह माँ अंजनी का है लाला

यह माँ, अंजनी का है लाला,
जिसे जग, कहता मतवाला ll
जो मुमकिन, लागे हैं सब को,
काम इसने, वो कर डाला,,,
यह माँ, अंजनी का,,,,,,,,,,,,

सभी डरते, असुर और दैत्य,
तुम बलवान हो इतने l  
तुम्हारी, भक्ति को दुनियाँ,
कहें गुणवान हो इतने ll
पिशाचर, भागते हैं डर के ll,
कहें किस से पड़ा पाला,,,
यह माँ, अंजनी का,,,,,,,,,,,,

दोबारा, न पड़े कहना,
एक ही वार में सुन ले l
तुझे पल में, पकड़ लेगा,
राह प्रभु राम की चुन ले ll
वो खुशकिस्मत बड़े होते ll,
जिन्हे मिलता है यह बाला,,,
यह माँ, अंजनी का,,,,,,,,,,,,

काम ना, आए जब दुनियाँ,
तो इसको याद कर लेना l
ये केशव, शर्मा कहता है,
अपनी फ़रियाद कह देना ll
कहें, सारे भक्त खोले ll,
तेरी तकदीर का ताला,,,
यह माँ, अंजनी का,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल

download bhajan lyrics (580 downloads)