करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ।
हम तेरा दिया खाएं, तेरा ही गुण गाएं,
जीवन दिया जो, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..
जब से हैं देखी, तेरी ये मुरत,
आंखों में बस गई हैं तेरी ये सूरत ।
तेरा दर्शन मुझे मिला, मुरझाया फूल खिला,
नजरें जो दी है, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..
हर पल जुबां पे, नाम हो तेरा,
तेरा गुणगान करना, काम हो मेरा ।
तेरा सुमिरन सदा करू, तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..
तेरी कृपा से, लगन ये लगी हैं,
सोई हुई तकदीर जगी हैं ।
तेरी भक्ति मुझे मिली, जीवन को राह मिली,
भक्ति जो दी हैं, उसका भी शुक्रिया ॥
करते हैं दादा, तेरा हर पल शुक्रिया..