चाहे कितना ही जोर लगा लेना

चाहे कितना ही जोर लगा लेना, फिर भी न चलेगा जोर तेरा  
चाहे कितना ही उसको मना लेना, फिर भी न सुनेगा कुछ भी तेरा
चाहे कितना ही जोर लगा लेना, फिर भी न चलेगा जोर  तेरा

१ जब उसका बुलावा आएगा, तब न चलेगा बहाना तेरा  -2
  पल में ही २ सब कुछ छोड़ तुझे ,होना पड़ेगा रवाना रे ।
  चाहे कितना ही जोर लगा लेना, फिर भी न चलेगा जोर तेरा

२ हम सब तो कठपुतलियाँ है, डोर हमारी उसके हाथो में -२
  जिस दिन वो २ उसको छोड़ देगा, नहीं होगा कभी फिर उठना रे
  चाहे कितना ही जोर लगा लेना, फिर भी न चलेगा जोर तेरा ।

३ सबको बराबर दी हे देखो, उसने यहाँ पर श्वासे रे -२
  जिसकी भी २ हो जाएगी श्वासे पूरी, नहीं होगा सवेरा उनका रे
  चाहे कितना ही जोर लगा लेना, फिर भी न चलेगा जोर तेरा  
  चाहे कितना ही उसको मना लेना, फिर भी न सुनेगा कुछ भी तेरा ।

नाम :- जसवंत सिसोदिया
फ़ोन न :- +917742098570
श्रेणी
download bhajan lyrics (1414 downloads)