माँ छगनी के दुलारे

माँ छगनी के दुलारे श्री बाबोसा भगवान,
इनके नाम से जग में हम भक्तो की पहचान,

बाबोसा के चरणों से जो भक्त करीब है,
इस दुनिया में वो बड़े खुश नसीब है,
वो भक्त सदा ही पाये बाबा की कृपा से मान,
इनके नाम से जग में हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें.......

अपनो से हारे जब हम यही साथ आया,
संग रहे ये हर पल बनकर के साया,
हर संकट को मिटाकर भक्तो पे किया एहसान,
इनके नाम से जग में हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें......

करे दिल से शुक्रिया धन्यवाद थैंक्यू,
मिले हर जन्म में बाबोसा कहती ये रिंकु,
दिलबर तुमसे ही इज्जत ये शोहरत और सम्मान,
इनके नाम से जग में हम भक्तो की पहचान,
माँ छगनी के दुलारें......
download bhajan lyrics (531 downloads)