राम नाम महामंत्र है

राम नाम महामंत्र है दिन रात तू गाये जा,
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा
राम नाम महामंत्र है

श्री गणेश ने नाम जपा प्रथम पूजनीये हुए,
उलटा नाम जपत वालिमिकी भरम भये
जप लेना राम नाम तू ये माला फिराए जा
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा
राम नाम महामंत्र है

साथ करोड़ मन्त्रो में राम नाम महा मन्त्र है
इसकी सीधी शक्ति ये सब इस के अंदर है
राम नाम के अमृत को जग में तू पिलाए जा
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा
राम नाम महामंत्र है

कलयुग में पापो का ऐसा जोर छाया है,
मानव का मन मशली जल बिन न रेह पाया है
पाप बिन न रेह पाया है
नाम रूपी जल में गोता तू लगाये जा
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा
राम नाम महामंत्र है

काम क्रोध मद मोह सब ही नरक के दरवाजे है,
मन के मन्दिर को खोल श्री राम विराजे है
राजू राम के पथ पे तू नित दोड लगाये जा
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा
राम नाम महामंत्र है
download bhajan lyrics (585 downloads)