तेरे आने की जब खबर महके

तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,

शाम महके तेरे तसवुल से,
शाम के बाद फिर सेहर महके,
तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,

रात भर सोचता रहा तुझको,
ज़ह्नु  दिल में रात बर महके,
तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,

याद आये तो दिल मुनावर हो,
दीद हो जाये तो नजर महके,
तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,

वो घडी दो घड़ी याहा बैठी,
वो ज़मीन महकी वो सजर महकी,
तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,
download bhajan lyrics (931 downloads)