तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा

श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
जाने कब होगा वो नजारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा

तूने ही दिया है मोहे सभी कुछ दिया है रे
तेरा शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ है रे
ना ही अर्पण जीवन सारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा

केहने लगे है सब मुझको दीवानी रे,
तू जाने न जाने कोई चाहे रे कहानी रे किसी ने न जानी रे
इक तू ही सांचा सहारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा

ऐसा कब होगा तेरे चरण दबाऊ मैं
देख देख छवि पलको में वसाऊ रे झूम झूम जाऊ रे
लेहरी तू ही प्रीतम प्यारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा
download bhajan lyrics (595 downloads)