आजा रे आजा मेरे सांवरियां

आजा रे आजा मेरे सांवरियां,
हम बेसहारा है तुम हमारा सहारा बनो,
डूब न जाए नैयाहमारा किनारा बनो,
आजा रे आजा मेरे सांवरियां,

गम का मारा इक दुखियारा आया तेरे द्वारे,
रो रो कर के तुझे पुकारे प्यासे नैन हमारे,
आजा रे आजा मेरे सांवरियां,

जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम,
बोलो राम राम राम बोलो श्याम श्याम श्याम,

तेरा दर ही श्याम सलोने मेरा आखिरी दर है,
इक बार मुझपे नजरे डालो ध्यान तुम्हारा किधर है,
आजा रे आजा मेरे सांवरियां,

किसी का साथी किसी का माझी और किसी का सहारा,
श्याम कहे मुझको भी तारो कोई भी नही हमारा,
आजा रे आजा मेरे सांवरियां,
download bhajan lyrics (755 downloads)