देखा जो नज़ारा मैंने खाटू धाम का

देखा जो नज़ारा मैंने खाटू धाम का
हो गया दीवाना मैं तो श्याम नाम का
नेरे दिल में तो बस गया वो दिलदार सांवरा
मैं सच बताऊँ यारों का है यार सांवरा

श्याम धनी मेरा खाटू वाला सबके साटे साठे
जो भी चाहे ले लो भक्तों नहीं किसी ने नाटे
झोली भर भर बांटे लखदातार सांवरा
मैं सच बताऊँ यारों का है यार सांवरा

पी ऍम सी ऍम राष्ट्रपति सब इसके दर पे आवे
टाटा बिरला अम्बानी सब झोली यहीं फैलावे  
कलयुग की है सच्ची यो सरकार सांवरा
मैं सच बताऊँ यारों का है यार सांवरा

कमी नहीं तेरे अन्धन की या दुनिया न्यू बतलावे
हिना देखे बाट बता कद मेरा नंबर आवे
कहे भीमसेन ना करे कदे इंकार सांवरा
मैं सच बताऊँ यारों का है यार सांवरा


download bhajan lyrics (713 downloads)