तेरा चंचल चला गया

कलयुग का माँ ध्यानु तेरा चंचल चला गया
सुन ले माता मेरी तेरा बेटा चला गया
तेरा चंचल चला गया

तेरे नाम का सिमरन कर कर सारी उम्र बिताई
सुन कर कालका माँ चंचल की बनी सहाई
जय कारो के शोर में देखो चंचल खो गया
सुन ले माता मेरी तेरा बेटा चला गया

हर घर में जब ज्योत जगे गी सब को याद आएगा
चंचल बेटा तेरा अब लोट के न आएगा
जैकारो का शोर मचा कर तेरा बेटा सो गया
सुन ले माता मेरी तेरा बेटा चला गया

संतो मंतो ने गा कर माँ सब को ये बताया
चंचल ने माँ तुम को दिल से सदा मनाया
चंचल नाम का फूल तुम्हारा खुशबु छोड़ गया
सुन ले माता मेरी तेरा बेटा चला गया
download bhajan lyrics (628 downloads)