दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा

दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा
कोई और दर न जानू जानू तेरा द्वारा
दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा

तुम किल के देव मेरे बालक मैं श्याम तेरा
रिश्ता बड़ा पुराना तुम से प्रभु है मेरा
जब छुटे संग सारे तुम्को ही है पुकारा
दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा

करके किरपा दयालु अंतर के तापे काटो
धीरज कभी न छुटे बदरी गमो की छांटो
मस्ती में यु डुबो दे मस्ती में हो गुजारा
दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा

हर पल हो ध्यान तेरा हर पल लगन हो तेरी
रम जाऊ यु भजन में झूमी मगन में तेरी
नंदू दयालु हर पल रहे साथ तुम्हारा
दुनिया में श्याम हम को तेरा ही है सहारा
download bhajan lyrics (547 downloads)