कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं

कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,
दया करना मेरे बाबा तेरा कीर्तन करू मैं,
मैंने देखा सारा यहाँ तुझसा नहीं कोई दानी,
भक्तो पे किरपा में तेरा नहीं कोई साहनी,
तुझे देखु तो यु लगता है जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,

सावरिया तूने तो लाखो की किस्मत सवारी,
अर्जी ये चरणों में अब तो लगा मेरी बारी,
सारे जहां से मैं हार के आया तू ही सहारा बन के रहना,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,

खाटू में तू मुझको यु ही भुलाते रहना,
अर्थ कहे मान लो तुम बस इतना सा है कहना,
हर घडी हर पल संग रहे तू जीवन भर तू साथ चलना,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,

download bhajan lyrics (1023 downloads)