आया रे आया मेला श्याम का

आया रे  आया मेला श्याम का श्याम के दीवाने कैसे झुमने लगे,
दिल खोल के लुटाये मेरा संवारा,श्याम के दीवाने कैसे झुमने लगे,

नीले पीले लेके सब निशान चल पड़े,
श्याम जी का दरते हुए ध्यान चल पड़े,
कैसे गूंजता जैकारा मेरे श्याम का,
श्याम के दीवाने कैसे झुमने लगे

ढोल नगाड़े देखो संख बजे,
श्याम के मेले में रंग उड़े,
सतरंगिया मेला मेरे श्याम का,
श्याम के दीवाने कैसे झुमने लगे

मेरे श्याम ने भुलाया दरबार चलो,
खाटू में होता दरबार चलो,
कैसा आया रे आया रे मेला श्याम का,
श्याम के दीवाने कैसे झुमने लगे
download bhajan lyrics (874 downloads)