गरीबी बहुत बुरी हे माँ शेरावाली,
दोडी तो दोडी मैं खाती गई थी
रे सुन भाई खाती के माँ की चोंकी भर दी
जब खाती के पैसे मांगे पैसे तो मेरे पास नही हे माँ शेरावाली,
गरीबी बहुत बुरी हे माँ शेरावाली,
दोडी तो दोडी मैं घुमार के गई थी
रे सुन भाई कुमरे के माँ का दीवना ढड दे
जब कुमरे के पैसे मांगे पैसे तो मेरे पास नही हे माँ शेरावाली
गरीबी बहुत बुरी हे माँ शेरावाली,
दोडी तो दोडी मैं दरजी के गई थी रे
सुन भाई दरजी के माँ का लेहंगा सी दे
जब दरजी के पैसे मांगे पैसे तो मेरे पास नही हे माँ शेरावाली
गरीबी बहुत बुरी हे माँ शेरावाली,
दोडी तो दोडी माँ के द्वार मैं गई थी
झोली तो मेरी भर दे ने हे माँ शेरावाली
जब मैया का दर्शन हो गया गरीबी मेरी दूर हुई हे माँ शेरावाली