भोला अघोरी शंकर नाचे

भोला अघोरी शंकर नाचे मस्ती में भंग पी कर नाचे
भोला नाचे भोली नाचे भोले के हम झोली नाचे
हो के सभी बेफिक्र नाचे मस्ती में भंग पी कर नाचे

आ गई कवाड़ीयो की टोली झूम रहे सब भोला भोली
कोई आगे कोई पीछे मस्ती में सब सुलफा खिचे
मस्ती में सब खो कर नाचे मस्ती में भंग पी कर नाचे,

भोले की भगती में टूल है सारे झी मस्ती में फुल है,
कोई इनसे बच नही सकता आगे जोड़ लो इनका रस्ता
बोल के बम बम हर नाचे
मस्ती  में भंग पी कर नाचे

सब ने चडाया भांग का गोला साथ में इनके बम बम गोला
साथ में इनके शंकर बोला  बम बम के जयकारे गूंजे
शर्मा दीपक संग में झूमे सब से यही कह कर नाचे
मस्ती  में भंग पी कर नाचे
श्रेणी
download bhajan lyrics (508 downloads)